
उत्तराखंड राज्य में आग बरसा रही गर्मी का सिलसिला खत्म होने जा रहा है। आज बुधवार से राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के साथ मानसून प्रवेश करेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 11 जून को राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मैदानी इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल उत्तराखंड राज्य में छह दिन पहले मानसून प्रवेश करेगा। जबकि पूरे सीजन छह फीसदी अधिक वर्षा होने की भी संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 16 जून तक प्रदेश भर में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।