
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हाल ही में समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर हुई भर्ती का अंतिम परिणाम जारी किया था, लेकिन तकनीकी खामी के चलते अब आयोग ने परिणाम घोषित होने के एक हफ्ते के भीतर ही इसे निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है.लोक सेवा आयोग ने समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 का अंतिम चयन परिणाम 28 मार्च 2025 को जारी किया था. इसके बाद जाहिर तौर पर इसमें चयन पाने वाले अभ्यर्थियों ने चयनित होने की खुशी में मिठाइयां भी बांट दी थी. ऐसे में अब बधाई पाने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग चयन के लिए फिर से प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.
