देहरादून। सेना में अग्निवीर बनकर देश सेवा का सपना देखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए सरकार ने एक नई पहल की है। राज्य का खेल विभाग अब युवाओं को अग्निवीर भर्ती के शारीरिक परीक्षणों की निशुल्क तैयारी करवाएगा। शुक्रवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि सभी जिला मुख्यालयों में उपलब्ध खेल सुविधाएं, स्टेडियम और उपकरण अब सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुलभ रहेंगे।

मंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण पूरी तरह मुफ्त होगा ताकि आर्थिक रूप से कमजोर युवा भी देश सेवा का अवसर पा सकें। खेल विभाग के प्रशिक्षक युवाओं को प्रारंभिक प्रशिक्षण देंगे, जबकि भविष्य में इसके लिए विशेष मानव संसाधन उपलब्ध कराने की योजना है। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। मंत्री आर्या ने बताया कि 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एकता मार्च का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद सभी जनपदों में दूसरे चरण की पदयात्राएं निकाली जाएंगी। इसके साथ ही राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रजत जयंती समारोह में एक युवा महोत्सव आयोजित करने की भी योजना बनाई जा रही है। बैठक में विशेष खेल प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश मंमगाई, उपनिदेशक जयराज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
