
राजधानी देहरादून के चकराता तहसील अंतर्गत कानासर रेंज के कुनैन के पंचायत खरोड़ा के कुताड़ गांव में देर रात एक गुलदार ने सात बकरियों को अपना निवाला बना लिया। इस घटना के बाद से यहां के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ग्राम कुताड़ निवासी दयाराम अपनी 40 बकरियों को छानी में बंद कर घर चले गए। सुबह जब वह अपनी छानी में पहुंचे तो दरवाजा टूटा हुआ था। छानी में सात बकरियां मृत अवस्था में पड़ी थी। ग्रामीण के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर वन दरोगा अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार की दहशत से मुक्ति दिलाने व उनके नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है।