
देहरादून के साहिया क्षेत्र से गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस
जानकारी के मुताबिक साहिया क्षेत्र के ग्राम फटेऊ में एक पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर गंडासे से वार कर उसकी हत्या कर दी। दर्दनाक बात यह भी है कि जब पति द्वारा हत्या को अंजाम दिया जा रहा था तब उसकी ढाई साल की बच्ची भी वहीं पर थी। मृतका की पहचान गुड्डी देवी के रूप में हुई है। आरोपी पति का नाम गजेंद्र सिंह चौहान बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पास से खून में सना गंडासा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है।