देहरादून। दिवाली की रात आतिशबाजी का उत्साह कई जगहों पर आग की घटनाओं में तब्दील हो गया। बीते सोमवार की शाम से लेकर मंगलवार तड़के तक सिर्फ साढ़े छह घंटे के भीतर शहर में 12 जगह आग लगने की घटनाएं दर्ज की गईं। इनमें सबसे गंभीर घटनाएं मेहूंवाला स्थित प्लास्टिक गोदाम और निरंजनपुर मंडी की छत पर हुईं।

हालांकि फायर सर्विस की तत्परता और लोगों की जागरूकता से किसी बड़े जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह भी रही कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार आग की घटनाओं में कमी दर्ज की गई है।
फायर विभाग के अनुसार, रात 7:32 बजे से लेकर तड़के करीब 2 बजे तक उन्हें लगातार 12 कॉल प्राप्त हुईं। अधिकांश मामलों में आग का कारण पटाखों से उड़ती चिंगारियां, स्काई शॉट और रॉकेट आतिशबाजी बताई गई। मेहूंवाला और निरंजनपुर मंडी की घटनाएं सबसे विकट रहीं, जहां दमकल कर्मियों को कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
विभाग ने अपील की है कि त्योहारों के दौरान लोग सावधानी बरतें और पटाखों का उपयोग खुले एवं सुरक्षित स्थानों पर ही करें।
