नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बार फिर आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। रात करीब ढाई बजे अचानक आग भड़कने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार, आग मल्लीताल स्थित ओल्ड लंदन हाउस भवन के दूसरे हिस्से में बने कन्नौजिया फर्नीचर हाउस के पहले तल पर लगी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। गौरतलब है कि इसी भवन में बीते 27 अगस्त को भी भीषण आग लगी थी,
जिसमें 72 वर्षीय महिला की दुखद मौत हो गई थी। उस हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका था। इस बार भी विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटा है। एफएसओ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रारंभिक जांच के बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगी।
