


उत्तराखंड राज्य में टिहरी जिले के सीतापुर में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते अचानक बढ़े नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से भुद्सी मोटर मार्ग लाल पुल बहने के साथ सड़क का कुछ हिस्सा भी बह गया। जिसके चलते सड़क के उस पार जंगल में बने एक रिजॉर्ट में ठहरे आठ पर्यटक फंसे गए। पुल बहने की सूचना पर्यटकों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद पर्यटकों को रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाला। उधर मालदेवता नदी का जलस्तर बढ़ने से भी दो मजदूर नदी में फंस गए। जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।