
अल्मोड़ा नगर की सरकार आली निवासी सुनीता आर्या को कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी. डिग्री प्रदान की गई। सुनीता ने “सिंथेसिस, कैरेक्टराइजेशन एंड बायोलॉजिकल इवैल्यूएशन ऑफ ऑर्गेनासिलिकन (IV) कॉम्प्लेक्स ऑफ शिफ बेसिस डिराइव्ड फ्रॉम अमीनो एसिड” विषय पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रोबीना अमान रसायन विज्ञान विभाग एस. एस. जे. परिसर के निर्देशन में शोध कार्य पूरा किया।
सुनीता ने बताया कि शोध अवधि के दौरान उनके शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। वह अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिता कृपाल राम आर्या, माता रेवती आर्या, गुरुजनों, भाई-बहन, तथा मित्रों को देती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर शहर में खुशी का माहौल है।