अल्मोड़ा। उदयशंकर नाट्य अकादमी के पास देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार महिला करीब 50 मीटर नीचे सैकुड़ा–धारानौला मार्ग पर जा गिरी, जबकि उसका पति और बेटी बीच में ही झाड़ियों में फंसकर बच गए।

सूचना मिलते ही धारानौला पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और अंधेरे में स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। चौकी प्रभारी आनंद बल्लभ कश्मीरा ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है, जबकि उसके पति को भी गहरी चोटें आई हैं।
दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
