


विनेश फोगाट अपने शानदार प्रदर्शन के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं। पेरिस ओलंपिक में भारत की कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया। इस स्पर्धा का फाइनल मुक़ाबला आज यानि बुधवार को खेला जाएगा। विनेश के सामने अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड की चुनौती होगी। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है। उनके पास फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल जीतने का भी सुनहरा मौका है।