


भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। 22 साल के लक्ष्य का सेमीफाइनल में मुकाबला गत चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से होगा। विक्टर फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल मैच में चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया था। पहली बार कोई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ओलंपिक गेम्स में मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचा है। अगर लक्ष्य सेन इस मैच में जीत दर्ज कर लेते हैं तो वह पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना सिल्वर मेडल तो पक्का कर लेंगे। साथ ही गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच भी क्वालीफाई कर लेंगे।