
नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में चार से पांच दिनों के अंदर राशन कार्ड सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसको लेकर टीमों का गठन किया जा रहा है और संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। सत्यापन का कार्य पूर्ण होने के बाद अपात्र कार्ड धारकों के नाम सूची से हटाए जाएंगे। दरअसल नव नियुक्त जिला आपूर्ति अधिकारी (डीएसओ) मनोज बर्मन ने कार्यालय पहुंचे और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राशन कार्डों के सत्यापन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि पात्र-अपात्र लाभार्थियों की स्पष्ट पहचान बेहद जरूरी है, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक जरूरतमंदों को ही मिल सके।