
Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है. डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. रेत से भरे डंपर ने टोल पर खड़ी 3 कारों को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच में दब गई. इस दुर्घटना में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही डोईवाला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव किया गया ।