
अलमोड़ा में आगामी राष्ट्रीय खेलो के दृष्टिगत चल रही तैयारियों का आज जिला अधिकारी आलोक कुमार पांडेय,सीडीओ दिवेश शासनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा संयुक्त रूप से निरक्षण किया। इस दौरान स्टेडियम में चल रही तैयारियों को परख कर संबंधितों को समय से कार्य पूरा करने व खेलों के दौरान की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु व सीसीटीवी कैमरे,पार्किंग,आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
एसएसपी देवेंद्र पींचा द्वारा राष्ट्रीय खेलो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबन्द करने के लिये पुलिस कंट्रोल रुम स्थापित करने,सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले पुलिस बल,ड्यूटी प्वाइंटो आदि के बारे विचार विमर्श कर सीओ अल्मोड़ा,निरीक्षक पुलिस दूरसंचार,निरीक्षक अभिसूचना,पी0आर0ओ0 को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस दौरान सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, निरीक्षक अभिसूचना मनोज भारद्वाज, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे,पी0आर0ओ0 मदन मोहन जोशी व जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।