
भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में आज बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 5.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में जमीन से 75 किलोमीटर की गहराई में था। इस भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि इसका असर भारत के कई इलाकों में महसूस किया गया। उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में धरती में कंपन्न महसूस किया गया। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर कुछ लोगों ने दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही। बता दे कि 5.9 तीव्रता का भूकंप गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए काफी शक्तिशाली माना जाता है। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।