
अल्मोड़ा के कटारमल क्षेत्र में आज चलती बाइक में गुलदार ने हमला कर दिया। विहार के मूल निवासी राकेश कुमार उम्र 35 साल ने बताया की सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट वो काम के लिए कटारमल की और जा रहे थे। अचानक गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। वो बाइक चला रहे थे। जबकि भूपेंद्र लाल उम्र 45 साल उनके पीछे बैठे थे। राकेश ने बताया की गुलदार ने उनके सर पर हमाल करने की कोशिश की लेकिन हेलमेट होने की वजह से वो बच गए । लेकिन उनके पैर में पंजे से घाव हो गया। । उसके बाद दोनों जिला अस्पताल पहुंचे जहां राकेश के पैर में दो टाके लगे हैं ।इधर डीएफओ दीपक कुमार के कहा कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच की जा रही है जांच के बाद ही पता चल पाएगा।