


पेरिस ओलम्पिक 2024 इतिहास रचने वाली भारतीय कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट ने आज गुरुवार की सुबह कुश्ती जगत से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा, ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।’दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से पहले उन्हें 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से डिस्क्वालिफाई होना पड़ा था, जिसके बाद विनेश ने यह फैसला लिया है। इसी के साथ उनका ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना भी अधूरा रह गया। पेरिस में फाइनल में पहुंचने के बाद उनका सिल्वर मेडल कन्फर्म हो गया था, मगर ओवरवेट होने की वजह से वह डिस्क्वालिफाई हो गईं।