अल्मोड़ा, — प्रभारी अधिकार संजय कुमार ने बताया कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द दो दिवसीय दौरे में अल्मोड़ा आ रहे है पूर्व राष्ट्रपति आज 28 व 29 अक्टूबर, 2025 को जनपद अल्मोड़ा के भ्रमण पर रहेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, 28 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति प्रातः 08:30 बजे राजभवन नैनीताल से प्रस्थान कर 12:30 बजे द्वाराहाट पहुंचेंगे, जहां वे एडीआई माउंट भूमकिया में विश्राम करेंगे।
इसके बाद सांय 03:00 बजे वे दूनागिरी रिट्रीट पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
29 अक्टूबर को प्रातः 09:00 बजे दूनागिरी रिट्रीट से प्रस्थान कर 09:20 बजे वे महाअवतार बाबा लाहिरी महर्षि गुफा में दर्शन करेंगे।
इसके उपरांत 11:30 बजे गुफा से प्रस्थान कर 01:00 बजे होटल अवतार कुकुछाना पहुंचकर लंच करेंगे।
लंच के बाद 02:00 बजे वे पुनः दूनागिरी रिट्रीट लौटेंगे और विश्राम करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, सांय 03:30 बजे वे राजभवन नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे।
