


अल्मोड़ा एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा आज बुधवार को ‘हर घर तिरंग’ अभियान के तहत तिरंगा बाईक रैली का आयोजन किया गया। एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा से तिरंगा बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा बाईक रैली नगर के मॉल रोड शिखर तिराहे से होकर लक्ष्मेश्वर, पाण्डेखोला बाईपास से लोअर माल रोड बेस तिराहा करबला होते हुए रघुनाथ सिटी मॉल पर सम्पन्न हुई। बाईक रैली के दौरान अल्मोड़ा पुलिस के जवानों द्वारा जोश व देश प्रेम के जज्बे के साथ भारत माता जय के नारे लगाकर शहर को गुंजायमान किया, तिरंगा बाईक रैली के दौरान जनमानस को अपने घरों, प्रतिष्ठानों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा को सम्मानपूर्वक फहराने के लिए प्रेरित किया गया। तिरंगा बाइक रैली में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार अल्मोड़ा राजीव कुमार टम्टा, सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अल्मोड़ा विजय विक्रम, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता सहित पुलिस कार्यालय शाखाओं, कोतवाली अल्मोड़ा, पुलिस लाईन अल्मोड़ा, पुलिस दूरसंचार, अग्निशमन अल्मोड़ा के अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। तिरंगा बाइक रैली का उद्देश्य आमजन में देश भक्ति की भावना को और अधिक प्रबल कर उनको राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरुक कर हर घर में ससम्मान तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया गया।