स्याल्दे (अल्मोड़ा)। मानो हादसे की तकलीफ़ ही कम नहीं थी कि चोरों ने पीड़ितों के ज़ख्मों पर नमक छिड़क दिया। शनिवार को हुए सड़क हादसे के अगले ही दिन अज्ञात चोरों ने घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त कार के स्टेपनी सहित सभी पांच टायर चुरा लिए। यह घटना स्थानीय लोगों को हैरान कर देने वाली रही। जानकारी के अनुसार, हादसे के दो दिन बाद जब राहत एवं रेस्क्यू टीम कार को खाई से निकालने पहुंची, तो वाहन के नीचे से सभी टायर गायब मिले। यह नज़ारा देखकर टीम के सदस्य और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। मामला देघाट थाने में दर्ज किया गया है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अब चोर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों तक को निशाना बना रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

