


अल्मोड़ा जिले में एक बार फिर से बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। जिला मुख्यालय सहित आसपास के कई इलाकों में अंधड़ से जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं, धौलादेवी में झमाझम बारिश होने से गर्मी से राहत मिली। बीते बुधवार को नगर में तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। बुधवार को जिले में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। जिला मुख्यालय में तेज हवाओं के साथ अंधड़ से लोग परेशान रहे। वहीं धौलादेवी विकासखंड के दन्या, खाफली, तोला, मुगरु, चल्थी सहित अन्य स्थानों में झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट आई, इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। देर शाम बिजली आपूर्ति सुचारू हुई।