नगर सहित आसपास के हिस्सों में बीते बुधवार को अचानक मौसम ने अपनी करवट बदली। जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में हुई रिमझिम बारिश ने वन विभाग को कुछ हद तक राहत पहुंचाई है। बारिश से लगातार धधक रहे जंगलों की आग काफी हद तक बुझ गई है, लेकिन जानकार इसे पर्याप्त नहीं मान रहे हैं। रिमझिम बारिश होने से मौसम को खुशनुमा हो गया। वहीं, जंगलों की आग काफी हद तक बुझ गई। बारिश होने वन विभाग ने राहत की सांस ली है।