
अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पाली पछांऊ के ऐतिहासिक व पौराणिक स्याल्दे बिखोती मेले का गुप्त सरस्वती, सुरभि व नंदिनी की त्रिवेणी स्थित विभांडेश्वर धाम में शुभारंभ किया गया। जहां काफी बड़ी संख्या में लोग मेले का आनंद लेने के लिए पहुंचे। पहले दिन सांस्कृतिक टीमों और स्कूलों की ओर मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वहीं विधायक मदन सिंह बिष्ट ने 10 लाख मेले समिति को देने व मेले के प्रत्येक नगाड़े व निशानों वालों को 5100 रुपये देने की घोषणा की। वक्ताओं ने युवाओं से लोक संस्कृति व परंपरा को जीवंत रखने के लिए आगे आने का आह्वान किया।