
अलमोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर की छात्र- छात्राएं प्रियंका आर्या,शिवानी तिवारी,प्रिया मेहता,अजय बानी दीक्षित साह व फ़ाएक अकरम कर्तव्य पथ, दिल्ली में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगे। वह जीवंत और देशभक्ति पूर्ण नृत्य जयति जय मम भारतम का प्रदर्शन करेंगे। इसका आयोजन संगीत नाटक अकादमी, संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देशभर के कई प्रतिभाशाली कलाकारों की भागीदारी होगी। इस का संगीत मुंबई के मशहूर शंकर एहसान-लाय ने तैयार किया है।इस कार्यक्रम का भव्य प्रदर्शन की नृत्यकला अभी चल रही है। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के निदेशक प्रवीण बिष्ट जी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय अवसर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए उनके समर्पण और उत्साह की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि यह परिसर के लिए बेहद हर्ष का विषय है ।