अल्मोड़ा SSP देवेन्द्र पींचा द्वारा पुलिस लाईन के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। 1. सैनिक सम्मेलन में उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0गणों से उनकी व्यक्तिगत, सामूहिक एवं विभागीय समस्याऐं पूछकर उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
2. जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/ लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनका शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
3. समस्त थाना प्रभारियों व पुलिस बल को निकाय चुनाव के दृष्टिगत 24 घंटे अलर्ट व विजिबल रहने के लिये निर्देशित किया गया।
4. निकाय चुनाव को शांति पूर्वक पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को बैरिकेट्स, पिकेट, पैदल गस्त, चीता आदि ड्यूटियो में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाकर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद करने व अवैध मादक पदार्थों, नगदी, संदिग्ध व्यक्तियों की रोकथाम के लिए प्रभावी चेकिंग अभियान चलाने के लिये निर्देशित किया गया।
5. निकाय चुनाव के लिये संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती करने के लिये निर्देशित किया गया।
6. समस्त थाना प्रभारी/एसओजी को वर्तमान में चल रहे नशा मुक्त अभियान के तहत नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाकर मादक पदार्थों की बरामदगी व नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने व जागरुकता अभियान चला कर जनमानस को जागरुक करने के लिये निर्देशित किया गया।
7. नार्कोटिक्स में फसे बच्चों के परिजनों की पीड़ा को स्वंय की पीड़ा समझकर कार्यवाही करते हुए। यंग बच्चों को नशे के जाल से निकलने के लिए मोटिवेट करें और नशा तस्करी की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही करें ताकि युवाओं को नशे के जाल में फसने से बचाया जा सके।
8. सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करी करने वाले अभियुक्तों की सम्पत्ति की जांच करने और नशा बेचकर अर्जित की गयी सम्पत्ति पायी जाने पर सीजर की कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया।
9. सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने हेतु सभी थानाध्यक्षों/प्रभारी यातायात को ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, रैश ड्राईविंग, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये।
10. बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु लगातार प्रभावी वेरिफिकेशन ड्राईव चलाये। किसी भी थाना क्षेत्र में संदिग्ध/आपराधिक व्यक्ति निवासरत न हो यह सुनिश्चित कर लें।
11. लम्बित ऑनलाईन/आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने के लिये निर्देशित किया गया।
12. जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया।
13. थाना स्तर पर टीम बनाकर अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
14. साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनमें एफआईआर पंजीकृत कर साईबर सेल से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।
15. जनता के साथ शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के भत्रोजखान क्षेत्र से कुल 75.55 कि0 ग्राम अवैध गांजा बरामद करने व अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सराहनीय योगदान देने वाले एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा में नियुक्त हेड कानि0 अवधेश कुमार को पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ चुना गया। एसएसपी द्वारा विगत माह दिसम्बर में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ सहित 17 अधिकारी/कर्मचारी गणों की कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम मेंअपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, हरवंस सिंह, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक अशोक धनकड़ कोतवाली रानीखेत, निरीक्षक जानकी भण्डारी थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा, एफएसओ महेश चन्द्र, निरीक्षक यातायात अल्मोड़ा दरबान सिंह मेहता, पीआरओ मदन मोहन जोशी, वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली अल्मोड़ा अजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष चौखुटिया उ0नि0 सतीश चन्द्र कापड़ी, थानाध्यक्ष द्वाराहाट उ0नि0 अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष भतरौजखान उ0नि0 सुशील कुमार, थानाध्यक्ष सल्ट उ0नि0 प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष देघाट उ0नि0 दिनेश नाथ महंत, थानाध्यक्ष दन्या उ0नि0 जसविन्दर सिंह, थानाध्यक्ष सोमेश्वर उ0नि0 कश्मीर सिंह, थानाध्यक्ष लमगड़ा उ0नि0 राहुल राठी, थानाध्यक्ष धौलछीना उ0नि0 विजय नेगी, आशुलिपिक महेश कश्यप, उ0नि0 (एम) हीरा सिंह (प्रधान लिपिक), अपर उ0नि0 दान सिंह मेहता (वाचक एसएसपी अल्मोड़ा), अपर उ0नि0 दामोदर कापड़ी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।