![](https://i0.wp.com/akfastnews.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG20241222095608_copy_2490x1401.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंहनगर में बहुत हल्की बारिश हो सकती है। देहरादून और नैनीताल जिले में ओलावृष्टि के साथ ही बाकी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। आज तीन हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा और 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। अल्मोड़ा में सुबह शाम ठंडे की दस्तक है।लेकिन दिन भर चटक धूप से लोगों में राहत देखने को मिल रही है