अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया आप को बता दे की ग्राम काफली, दन्या क्षेत्र निवासी सुभाष सिंह द्वारा एक तहरीर दी कि जिस में उन्होंने बताया 8 तारिक की रात्रि 08.30 बजे उनके चचेरे भाई प्रदीप सिंह को देवनाथल में शर्मा होटल पर अभियुक्त बालम सिंह व नीरज रौतेला द्वारा गाली-गलौच करना व लाठी-डण्डों से सिर व शरीर पर जान से मारने की नियत से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिस पर थाना दन्या में अन्तर्गत धारा 109(1)/352 बीएनएस में एफआईआर पंजीकृत किया गया था मामले की गंभीरता तो देखते हुए SSP देवेन्द्र पींचा द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।दन्या थाना अध्यक्ष जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में दन्या पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए चंद घंटों के भीतर ही जानलेवा हमले के आरोपी बालम सिंह गैड़ा व नीरज रौतेला को देवनाथल इंटर कालेज के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई और घटना में प्रयुक्त डण्डों को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पता- 1 -बालम सिंह गैड़ा उम्र- 25 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह गैड़ा निवासी ग्राम नौगांव पो0 नायल, दन्या जनपद अल्मोड़ा
2-नीरज रौतेला उम्र- 23 पुत्र कविन्द्र उर्फ कैलाश सिंह रौतेला निवासी ग्राम नौगांव पो0 नायल, दन्या जनपद अल्मोड़ा