


अल्मोड़ा नगर में स्थित जाखनदेवी मोटर मार्ग का कार्य रुक जाने पर आज दिनांक 17 मई शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने अधिशासी अभियंता जल निगम संजीव वर्मा से दूरभाष के मध्यम से वार्ता कर नाराजगी जाहिर करी। उन्होंने कहां कि पहाड़ में गर्मियों के समय बड़ी मात्रा में टुरिस्ट आता है, व्यापारी वर्ग इस टुरिस्ट सीजन में व्यापार में वृद्धि को लेकर बहुत आशान्वित होकर तैयारी करता है। जिसके लिए वो बैंक लोन से बैंक लिमिट आदि बनाता है ताकि कारोबार में इस मई-जून के टुरिस्ट सीजन में व्यापार में वृद्धि हो, किंतु विभागीय नाकामयाबी है कि जाखनदेवी मोटर मार्ग जहाँ जनवरी-फरवरी में सोलिंग-डामरीकरण होना था। लेकिन आज 17 मई तक नही हो पाया है। विनय किरौला ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार किये गए प्रयासो के बाद बमुश्किल सड़क का कार्य प्रारंभ हुआ। लेकिन पिछले कई दिनों से काम ठप पड़ा है। उन्होंने आगे कहा स्थानीय विधायक द्वारा पूर्व में 12 मई तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश विभाग को दिया गया था। किंतु आज 18 मई हो गयी है आज तक कार्य पुनः प्रारंभ नही हो पाया है, जो लोकतंत्र के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है।इस संदर्भ में जब अधिशासी अभियंता से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि पेवर मशीन के अभाव में डामरीकरण का कार्य रुक गया था। किंतु अनेको प्रयासों से अब पेवर मशीन की व्यवस्था हो गयी है,साथ ही मशीन का विभाग द्वारा एडवांस भुगतान कर दिया गया है,अब एक साथ 3-5 दिनों में सड़क में सोलिंग-डामरीकरण का कार्य कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 22 मई से कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।