अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर चनौदा में बीते दिनों आफत बन कर बरसी अतिवृष्टि से प्रभावित 155 लोगों को 3,62,100 लाख रुपये की राहत राशि बांटी गई। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि पूर्व में 67 प्रभावितों को 3,36,500 रुपये राहत राशि बांटी गई।अब 148 प्रभावितों को कृषि भूमि में मलबा आने के कारण प्रति व्यक्ति 2200 रुपये दिए गए हैं। छह प्रभावितों को घर या घर का सामान क्षतिग्रस्त होने पर प्रति व्यक्ति 5000 रुपये जबकि एक प्रभावित को 6500 रुपये राहत राशि दी गई है।