


आगामी पंचायत चुनाव का लेकर अब गांव-गांव में प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार अभियान चरम पर है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले इस चुनाव को लेकर प्रदीप मेहता (दीपू) समर्थकों के साथ घर-घर जा कर गांवों का दौरा कर रहे हैं। बीते कल प्रदीप मेहता सभी समर्थकों के साथ ग्राम मटेना, गधोली और पिलखा में पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने ग्रामीणों का आशीर्वाद लेते हुए उनसे से वोट की अपील की। साथ ही गांव के विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा भी की। उन्होंने बताया यदि वे इस चुनाव में अपनी जीत हासिल करते है तो वह हर व्यक्ति तक न्याय, सम्मान और बुनियादी सुविधाएं, पेयजल संकट का समाधान, जंगली जानवरों से फसल और महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को स्थानीय रोजगार, बुजुर्गों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर और दवाएं, बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा आदि की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे।