


अल्मोड़ा : नवदुर्गा समिति लक्ष्मेश्वर ने आज बैठक का किया आयोजन ,जिसमे सीमिती ने बताया की आगामी 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्रि के विषय में एक विस्तृत चर्चा की गई जिसमे समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को अहम जिम्मेदारियां दी गई । समिति के संयोजक अमित साह मोनू ने बताया कि दिनांक 3 अक्टूबर खुटखुनी भैरव मंदिर से कलश यात्रा होगी जो कि शहीद पार्क लक्ष्मेश्वर में जहां पर दुर्गा माता विराजमान होगी वहां तक आएगी एवं कार्यक्रम का आरंभ होगा , भी समिति के अध्यक्ष सुनील कर्नाटक ने कहा की सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि आने वाली नवरात्रि में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी करे।
बैठक मैं समिति के संयोजक अमित साह मोनू अध्यक्ष सुनील कर्नाटक, सचिव विक्रम साह, हेमंत पांडे, संरक्षक रमेश चंद्र जोशी,आई डी तिवारी, गगन पांडे पीयूष पांडे ,नरेंद्र बिष्ट फौजी, हरेंद्र सिंह रावत गीता जोशी,स्मिता जोशी,ज्योति साह ,मीनाक्षी साह,हरेंद्र अभिषेक जोशी,राजेंद्र सिंह भाकुनी,दीपक साह भावेश पांडे, विनय पांडे दिनेश दानी,भुवन तिवारी धीरज पांडे तारा दत्त पाण्डेय दीपांशु जोशी आदि लोग मौजूद थे ।