
अल्मोड़ा जिले से आठ बालिकाओं को नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट द्वारा उच्च तकनीकी पढ़ाई के लिए गोद लिया गया। अल्मोड़ा से आठ बालिकाओं का बैच बालिका सदन की अधीक्षिका मंजू उपाध्याय के साथ एनएचआइ पहुंचा। यहां केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, एनएचआई के निदेशक डा. ओपी यादव ने बालिकाओं का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इन बालिकाओं में सात बालिका सदन की हैं और एक बालिका सदन में कार्यरत कर्मचारी की है। बता दे कि अब तक बालिका सदन से चार बैच को तकनीकी पढ़ाई के लिए गोद लिया जा चुका है।