
अल्मोड़ा जिले के आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की प्रतिभाशाली छात्रा कु• प्राची जीना ने हाईस्कूल की परीक्षा में 81.8% प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्राची का परिवार ग्राम खत्याड़ी में निवास करता है। प्राची के पिता हरसिंह जीना रघुनाथ सिटी मॉल में कार्य करते है, और माता मीना देवी ग्रहणी है। माता पिता के अथक प्रयासों से इस बालिका ने पढ़ाई के लिये कोई कसर नहीं छोडी और अपने विद्यालय और परिवार दोनों का नाम रोशन किया प्राची इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजने व माता पिता को देना चाहती हैं। वह बड़े होकर वकील बनना चाहती हैं।