
अल्मोड़ा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने मानवता की मिशाल पेश की है ।आज रविवार की प्रातः अल्मोड़ा बाजार में सिलेंडर भरवाने के दौरान एक महिला के पैर में सिलेंडर गिर गया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।सूचना पर अविलम्ब व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अजय वर्मा घायल महिला को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे।अजय वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में उपचार की कोई व्यवस्था ना होने पर उनके द्वारा प्राईवेट टैक्सी बुक करके महिला को बेस चिकित्सालय ले जाया गया जहां एक्स-रे करवाने पर संज्ञान में आया कि महिला के पैर में फ्रैक्चर है।जिसके बाद महिला के पैर में प्लास्टर लगवाया गया। विदित हो कि प्रातः जिस समय यह घटना हुई उस समय बाजार में सुनसानी थी तथा महिला दर्द से तड़प रही थी।अजय वर्मा ने कहा कि अपना कर्तव्य समझते हुए उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई।इस अवसर पर अजय वर्मा ने गैस सिलेंडर वितरण एजेन्सी से भी निवेदन किया कि सिलेंडर उतारते वक्त सावधानी बरतें।इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से भी निवेदन किया है कि जिला चिकित्सालय में ऐसे आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार सुविधा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। आप को बता दे कि पूर्व में भी व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अजय वर्मा समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते रहते हैं ।