अल्मोड़ा जिले में स्थित जंगलों में इन दिनों आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना कही न कही जंगल में आग लगने की घटना सामने आ रही है। जिसके चलते जिले के जंगलों को काफी ज़्यादा नुकसान पहुंच रहा है। बीते गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित फायर कंट्रोल रूम जिले के विभिन्न ब्लॉकों के छह से अधिक स्थानों पर एक साथ वनाग्नि की घटनाएं सामने आई। कनारीछीना, लमगड़ा, कोसी, सोमेश्वर, कालीमठ, नौला आदि में वनाग्नि ने वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचाया। इन स्थानों पर धधकी आग ने जंगल के एक बड़े हिस्सों को अपने आगोश में ले लिया। करीब सात हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गए। वहीं, वन कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए है। लेकिन, देर शाम तक आग की घटनाओं ने नियंत्रण नहीं किया जा सका।