अल्मोड़ा नगर में लंबे समय से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे झाड़ियों का कटान व नालियों का सुधारीकरण न होने से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं नेशनल हाईवे के किनारे स्थित नालियों के जाम होने से सारा गंदा पानी सड़कों पर आ रहा था एवं बारिश के समय में लोगों के घरों में यह पानी घुसने की आशंका थी। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग में अनेक स्थान ऐसे हैं जहां क्रश बैरियर नहीं लगाए गये हैं जिससे उन स्थानों में दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है।
इस क्रम में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तत्काल राष्ट्रीय राजमार्ग की नालियों का सुधारीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे की झाड़ियां का कटान तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रश बैरियर लगाए जाने की मांग को लेकर मौके पर ही पत्र सौंपा एवं समस्याओं का समाधान न होने पर एक सप्ताह बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा-
अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को सौंपे पत्र में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग में अनेकों स्थानों पर क्रश बैरियर नहीं लगाए गए हैं जिसकी वजह से यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। साथ ही सड़क के किनारे बनी नालियों का सुधारीकरण व निर्माण न होने से बरसाती पानी सड़क के माध्यम से आम जनमानस के घरों में जा रहा है। जिससे मकानों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा हमेशा बना रहता है।
जिससे स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है। पत्र के माध्यम से कहा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हैं जो जंगली जानवरों के छिपने के लिए उपयुक्त हैं। जिसके कारण लगातार अनेकों दुर्घटनाएं हो रही हैं।ऐसा प्रतीत होता है कि राष्ट्रीय मार्ग की दुर्दशा की ओर न तो विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासन एवं सरकार। उन्होंने जनहित में तत्काल पहले चरण में झाड़ियों एवं नालियों की सफाई व सुधारीकरण का कार्य विशेष प्राथमिकता के आधार पर करवाने की बात कही।
उन्होंने पत्र के माध्यम से चेतावनी भी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे की नालियों का सुधारीकरण नहीं किया गया तो वे जनहित में स्थानीय जनता के साथ उग्र आंदोलन,चक्काजाम आदि करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।
यह लोग रहे उपस्थित –
इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियन्ता गिरीश चन्द्र पाण्डेय, अवर अभियंता रोहित सिंह दुग्ताल, बिट्टू कर्नाटक के साथ सुरेश तिवारी, देवेंद्र कर्नाटक, सुमित बिष्ट, विनोद कांडपाल, प्रकाश सिंह, हेम जोशी, सोनी जोशी, हंसा दत्त कर्नाटक, रमेश जोशी आदि स्थानीय नागरिक जन उपस्थित थे।