अल्मोड़ा — रेड क्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर 25 से अधिक युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का नेतृत्व रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष भैरव गोस्वामी एवं सूरज वाणी ने किया।

रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष भैरव गोस्वामी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करना और समाज में रक्तदान की भावना को बढ़ावा देना है।
वहीं, जगदीश तिवारी ने कहा कि युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक कर समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना पैदा करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है।
रक्तदान करने वालों में विक्रम सिंह, कमल सिंह, संजय पांडे, जमन सिंह बिष्ट, शुभांशु रौतेला, अजय सिंह, दीपक सिंह, देवेंद्र सिंह, पारस, शैलेन्द्र, सूरज सिंह, संदीप रावत, सतीश चन्द्र, शैलेश आर्या, नितिन भंडारी, भगत सिंह, विजय गोस्वामी, प्रेम सिंह और सिद्धार्थ मेहरा शामिल रहे।
कार्यक्रम में युवाओं के उत्साह और सामाजिक समर्पण ने यह संदेश दिया कि जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान एक महान कार्य है।
