अल्मोड़ा। राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने और राष्ट्र निर्माता लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा जनपद में विशेष आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर जिलेभर में योग, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य और पर्यटन से जुड़ी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐतिहासिक कटारमल सूर्य मंदिर परिसर में एक विशाल योग कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें स्कूली बच्चे, अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। साथ ही ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक, सेल्फी पॉइंट और अन्य रचनात्मक गतिविधियाँ लोगों को नशा मुक्ति के प्रति प्रेरित करेंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जबकि पर्यटन विभाग रोमांचक साहसिक पर्यटन गतिविधियाँ जैसे ट्रैकिंग और माउंटेन बाइकिंग का आयोजन करेगा, जिससे युवाओं में जोश और पर्यटन के प्रति उत्साह बढ़ेगा।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में मल्ला महल, अल्मोड़ा में आकर्षक लाइट एंड साउंड शो और सांस्कृतिक संध्या भी होगी, जिसमें स्थानीय कलाकार राज्य की लोकसंस्कृति, नृत्य और गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देंगे।बैठक में जिला विकास अधिकारी एस.के. पंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
