अल्मोड़ा — जिलाधिकारी अंशुल सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मॉल रोड, बस स्टेशन और टैक्सी स्टैंड का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने दोपहिया चालकों को हेलमेट वितरित कर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान केमु बस स्टैंड के पास बन रही पार्किंग और शिखर होटल के निकट नगर निगम पार्किंग का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने, अवैध वाहनों की एंट्री रोकने और सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी ने स्थानीय नागरिकों से फीडबैक लेकर नगर की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

