अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जनपद सहित पूरे राज्य में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं पर कड़ा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों के खुलने के बावजूद आम जनता को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार को धरातल पर उतरकर जनसुनवाई आयोजित करनी चाहिए, जिससे जनता की वास्तविक समस्याओं का समाधान हो सके।उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी, उपकरणों की अनुपलब्धता और लचर प्रबंधन ने स्वास्थ्य प्रणाली को चरमराकर रख दिया है। तिवारी ने कहा कि यदि विशेषज्ञ, उपकरण और स्वास्थ्य संसाधनों को एक सूत्र में पिरो दिया जाए तो राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर आ सकती है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि स्वास्थ्य को प्राथमिकता सूची में रखकर ठोस कदम उठाए जाएं, जिससे ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को भी समय पर उपचार मिल सके।

