अल्मोड़ाः ताड़ीखेत ब्लॉक के फयाटनौला गांव में एक दुखद घटना घटित हुई है। यहां एक युवक को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

स्कूल के पास खून के निशान मिलने से हुई घटना की जानकारी
मृतक की पहचान जगदीश चंद्र असनोड़ा पुत्र बिशन दत्त असनोड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक वह गांव में अकेला ही रहता था। जगदीश के दो बड़े भाई मोहन चंद्र असनोड़ा और चंद्रा दत्त असनोड़ा दिल्ली और राजस्थान में प्राइवेट जॉब करते हैं। पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है। बताया जा रहा है कि बीती सोमवार की शाम जगदीश बाजार से सामान खरीद कर वापस लौट रहा था। तभी शाम करीब 7.30 बजे उस पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। मंगलवार को प्राइमरी स्कूल कनोली के बच्चे और अध्यापक अपने स्कूल में पहुंचे। स्कूल के पास ही खून के निशान मिलने पर ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान युवक का शव बरामद हुआ। जिससे दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
