
अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के लटवाल गांव, रौनडाल, अघार मटेला आदि में बिजली पोल नहीं हैं। वहीं रैलापाली में बिजली के तार झूल रहे हैं। कई पोल जर्जर हो चुके हैं। जिसको लेकर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अधिशाषी अभियंता ऊर्जा निगम कन्हैया मिश्रा से मुलाकात कर बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने ईई से जल्द ही समस्याओं का समाधान करने की बात कही।