
इस हफ्ते बारिश की संभावना कम देखते हुए वन विभाग की ओर से अल्मोड़ा रेंज के स्टेशन अनुभाग अंतर्गत पांडेखोला स्यालीधार, सुनौला, रेलाकोट, दुलागांव में आज बृहस्पतिवार को वनाग्नि से सुरक्षा हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही इस खतरे को देखते हुए गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार कर सभी ग्राम वासियों को जागरूक किया। इस जागरूकता अभियान में अनुभाग अधिकारी अमित सिंह भैसोड़ा, भास्कर नाथ महंत, सत्येंद्र सिंह नेगी, ऋषभ सेमवाल, विवेक तिवारी कविता उपस्थित रहे।