
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग आज गुरुवार को आगामी “आओ हम सब योग करें” जन-जागरूकता अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे विभाग के छात्र-छात्राओं को अभियान की योजना, उद्देश्य एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 21 मई से 21 जून 2025 तक चलने वाले एक माह के विशेष योग शिविरों के आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देना था। विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक छात्र एवं छात्रा अपने-अपने गांवों या निकटवर्ती क्षेत्रों में जाकर निशुल्क योग शिविरों का संचालन करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक योग का लाभ पहुंच सके। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. नवीन भट्ट ने कहा योग विज्ञान विभाग पिछले कई सालो से ‘आओ हम सब योग करें’ अभियान के अंतर्गत ग्राम्य भारत में निःशुल्क योग शिविरों का सफल आयोजन करता आ रहा है। छात्रों के माध्यम से यह अभियान राज्य की सीमाओं को लांघते हुए देश के कई कोनों में पहुंच चुका है। डॉ. भट्ट ने यह भी बताया कि यह पहल माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के विशेष आह्वान पर आयोजित की जा रही है, जिनका स्पष्ट संदेश है कि “योग को हर व्यक्ति की दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाया जाए। डॉ. गिरीश अधिकारी ने भी छात्रों को शिविर आयोजन की तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। बैठक का समापन विभागाध्यक्ष द्वारा सभी छात्रों से यह संकल्प दिलाकर किया गया कि वे योग के प्रचार-प्रसार हेतु निरंतर कार्यरत रहेंगे और इस अभियान को केवल एक कार्यक्रम न मानकर जनसेवा के रूप में अपनाएंगे।