
अल्मोड़ा नगर के मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से लोग तेजी से बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जिला व बेस तथा निजी अस्पतालों में खांसी, बुखार, जुकाम, पेट दर्द और सर दर्द आदि के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल में रोजाना करीब 60 से ज़्यादा मरीज इस बीमारी के पहुंच रहे हैं। साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को खुले जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। ओपीडी में 600 से अधिक लोग पहुंचे। फिजिशियन, ईएनटी रोग, बालरोग, अस्थि रोग, चर्म रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर मरीजों की कतार रही। फिजिशियन डॉ. हरीश आर्या ने बताया कि लगातार मौसम बदलाव होने से मौसमी बीमारियों का संक्रमण बढ़ रहा है।