
जिला अधिकारी आलोक कुमार पांडे ने जल और स्वच्छता समिति के साथ बैठक करते हुए जल जीवन मिशन योजना के नोडल अधिकारी को जल्द अधूरी पड़ी 188 योजनाओं का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान, जल निगम और सिंचाई विभाग के जल जीवन मिशन के कार्यों की खंडवार समीक्षा की। जल निगम के अधीक्षण अभियंता और जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी दीपक मलिक ने बताया कि जिले में 1612 योजनाओं में से 1424 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं। 188 योजनाओं का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने तय समय पर योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।