अल्मोड़ा नगर में दिनांक 09 मई बृहस्पतिवार को जिला गंगा सुरक्षा समिति की कलक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे डीएम विनीत तोमर ने कहा कि गंदे नालों का पानी सीधे नदियों में न छोड़ा जाए। उन्होंने चौखुटिया, भिकियासैंण नगर पालिकाओं के ईओ को एसटीपी या एफएसटीपी तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिले में गंदे नालों का सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परियोजना अधिकारी को नदी किनारे ग्राम पंचायत की बसावट की सूचना उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान पेयजल विभाग ने सीवर लाइन कार्य की समीक्षा करते हुए जल संस्थान को इसका कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।