


अल्मोड़ा जिले मे स्थित जागेश्वर धाम में बीते सोमवार को पूज अर्चना के लिए करीब 13000 से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर जागनाथ के दर्शन किए। मंदिर परिसर में भक्तों ने पार्थिव पूजन समेत अनेक धार्मिक अनुष्ठान भी कराए। करीब 167 पार्थिव पूजन कराए गए। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण उन्हें बाबा के दर्शन के लिए लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। श्रद्धालु करीब एक से डेढ़ घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे और दर्शन के बाद ही वहां से लौटे। जागेश्वर धाम में सैलानियों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने श्रद्धालुओं के वाहनों को आरतोला में ही रोक दिया। कई श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग में खड़े कराए गए। जबकि कुछ लोगों ने अपने वाहन सड़क किनारे पार्क किए। आरतोला से श्रद्धालुओं को शटल सेवा के जरिए मंदिर तक जाने की सुविधा प्रदान की गई।