
अल्मोड़ा नगर निकाय चुनाव के अंतिम दिन में प्रत्याशियों ने प्रचार में तेजी कर दी है रामशिला वार्ड पार्षद प्रत्याशी किशन लाल ने अपने वार्ड में जनसंपर्क किया वार्ड की समस्याएं और उनके निवारण के लिए के लिए बताया और अपने पक्ष में मतदान करने के लिए कहा साथ में सैकड़ों युवा उनके साथ मौजूद रहे । श्वेता शर्मा, प्रदीप मेहता, आदिल आंसारी, सागर प्रसाद, रीतिक राज, सागर बिष्ट, अंकित मेहरा, सिद्दार्थ मेहरा, वैभव जोशी, सन्नी, साहिब सेरी, अरीब, फेजान, मुनाफ हुसैन, समर आंसारी, नीरज रौतेला, पृथ्वीराज चौहान, नवनीत कुमार, सुजल कुमार, पीहू लोहनी कार्तिक बोरा, सचिन नेगी, उमेश, भूपेंद्र,छात्र संघ महासचिव अक्षत जोशी आदि मौजूद रहे ।